शादी के बाद इंसान को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह रिस्ता जितना अहम माना जाता है उतना ही नाजुक होता है। हर दम्पत्ति के जीवन मे आये दिन कोई न कोई परेशानी और तनाव बना ही रहता है। अगर आपके भी वैवाहिक जीवन में तनाव व उलझन है तो इसका कारण आपके ही सोने का तरीका हो सकता है।
पति पत्नी के बीच प्रेम कम होने का कारण:
जब दंपत्ति एक ही बेड पर दो अलग-अलग गद्दे का उपयोग करते हैं तो उनके बीच होने वाला मतभेद बढ़ने की संभावना और अधिक हो जाती है।
# पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाये रखने के लिए बेड को कभी भी घर के बीम के नीचे नहीं लगाना चाहिए।बीम अलगाव का प्रतीक माना जाता है जो रिश्तों में दूरियां लाता है।
# नवविवाहित दंपत्ति को संतान प्राप्ति तक वायव्य यानी उत्तर पश्चिम या उत्तर दिशा के मध्य के शयन कक्ष में सोना चाहिए। इससे प्रेम बढ़ता है और जल्दी संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है।
# पति-पत्नी जिस कमरे में सोते है उस कमरे में ड्रेसिंग टेबल नहीं होना चाहिए। यदि ड्रेसिंग टेबल उसी कमरे में रखना पड़े तो उससे इस प्रकार रखे की सोते और उठाते समय उस पर नजर ना पड़े।
# पति पत्नी के बीच का प्रेम और विश्वास बनाए रखने के लिए बिस्तर पर बिछे तकिए का खोल और चादर दो तीन दिनों पर बदलते रहना चाहिए।