करुणानिधि ने किया केंद्र सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान

0

इमालवा – चेन्नई | एम. करुणानिधि की पार्टी द्रमुक (डीएमके) ने यूपीए सरकार से समर्थन वापस ‌ले लिया है। यूपीए सरकार में डीएमके के 5 मंत्री हैं। चेन्नई में 8 सांसदों वाली पार्टी द्रमुक के अध्यक्ष एम करुणानिधि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समर्थन वापसी की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर 21 मार्च तक प्रस्ताव पास करती है तो पार्टी समर्थन पर दोबारा विचार कर सकती है।

माना जा रहा है कि डीएमके के मंत्री यूपी सरकार से आज या कल इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार किया है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंकाई तमिलों के मामले में अमेरिका समर्थित प्रस्ताव पर केंद्र के रुख से डीएमके नाराज है।

सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से तीन आला कैबिनेट मंत्रियों ए. के. एंटनी, पी. चिदंबरम और गुलाम नबी आजाद ने इस मसले पर करुणानिधि से मुलाकात की थी।

डीएमके के मुद्दे पर कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, रक्षा मंत्री एके एंटनी और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे मौजूद हैं।