मोहाली में जीत दूर नहीं!

0

आज टीम इंडिया के सामने है मिशन 007, 3 निपटे और अब बाकी बचे है 7। मोहाली टेस्ट में अब माही आर्मी जीत के दरवाजे पर नज़र आ रही लिहाजा आखिरी दिन जरुरी है कंगारुओं किले में कारगर वार करने की।मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। 75 रनों के अंदर ही मेहमान टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है। मेहमान टीम अभी भी 16 रन पीछे है लिहाजा… मोहाली में जीत दूर नहीं!आज टीम इंडिया के सामने है मिशन 007, 3 निपटे और अब बाकी बचे है 7। मोहाली टेस्ट में अब माही आर्मी जीत के दरवाजे पर नज़र आ रही लिहाजा आखिरी दिन जरुरी है कंगारुओं किले में कारगर वार करने की।मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। 75 रनों के अंदर ही मेहमान टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है। मेहमान टीम अभी भी 16 रन पीछे है लिहाजा अब आखिरी दिन कंगारूओं पर करारी चोट करने की जरूरत है।हालांकि खेल के चौथे दिन भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी का नजारा पेश करके कप्तान और टीम को जीत की झलक दिखा दी है। आखिरी दिन अब जरुरत है, पहले सेशन से ही इसी लय को बरकरार रखने की।मोमेंटेम भारत के साथ है और अब बारी है केवल रफ्तार से नहीं बल्कि स्पिन से भी कंगारूओं को काम तमाम करने की। पिच और भी ज्यादा स्लो हो गई है। गेंद नीची भी रह रही है और गेंद सिर्फ 21 ओवर पुरानी है। लिहाजा न केवल ईशांत और भुवी की जोड़ी को बल्कि अश्विन, जडेजा और ओझा की तिकड़ी को भी कंगारुओं को फंसाने के लिए बुनना होगा जाल।साफ है परफेक्ट मंच तैयार है। जरूरत है ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर निपटाने की और मिले टारगेट को जल्दी से पूरा कर सीरीज़ में जीत की हैट्रिक पूरा करने की।