प्रशासन इलेवन ने जीता क्रिकेट का मैच

0

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तीसरे दिन के अवसर पर आयोजित खेलकूद की प्रतिस्पर्धा रोचक रही सुबह और शाम को हुए खेल मुकाबलों में क्रिकेट में प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को हराया। कुल 10 ओवर के हुए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पत्रकार इलेवन ने कुल 70 रन अर्जित किएl जिसका पीछा करते हुए प्रशासन 23:00 ने 8 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया। पत्रकार इलेवन की ओर से विक्रम और प्रदीप ने 28- 28 रन बनाएं जबकि दिनेश ने अच्छी बॉलिंग कर 2 ओवर में एक विकेट लेकर 4 रन दिए। प्रशासन की ओर से बंटी ने 20 रन मयंक ने 27 रन एस पी अमित सिंह ने 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे। कबड्डी के मुकाबलों में कुल 10 टीमों ने भाग लिया, जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय विजेता रहे तथा डिकवा विद्यालय के खिलाड़ी उप विजेता रहे। रस्साकशी के खेल में कुल 6 टीमों ने भाग लिया, इसमें बालाजी क्लब सिमलावदा विजेता रहे, तथा उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में उपविजेता का खिताब हासिल किया। हॉकी के लिए जिला हॉकी संघ द्वारा मैत्री मैच खेला गया।

खेलकूद के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मलखंब के खेल का रोचक प्रदर्शन किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। कुश्ती के लिए हुई प्रतियोगिताओं में 16 पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें गोलू गवली पिता तुलसीराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, भरत चौधरी रतलाम ने द्वितीय स्थान अर्जित कर सफलता प्राप्त की, बालिकाओं में हुए कुश्ती के मुकाबलों में गौरी एकता रतलाम विजेता रही, जबकि राधिका मीणा ने उपविजेता का खिताब हासिल किया जिला प्रशासन द्वारा खेलकूद आयोजनों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई, तथा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।