मिकी आर्थर के फैसले हो सकते है मास्टर स्ट्रोक: बुकानन

0

आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जान बुकानन का मानना है कि 4 खिलाडि़यों को टीम से बाहर करना कड़ा फैसला है, जिससे मिकी आर्थर या तो एशेज हीरो बन सकते हैं या फिर आस्ट्रेलियाई कोच के रूप में उनका कैरियर खत्म हो जाएगा।बुकानन ने कहा, इस समय उनका यह कदम मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है या यह इसके ठीक विपरीत हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह इसके बीच में कुछ होगा।उन… मिकी आर्थर के फैसले हो सकते है मास्टर स्ट्रोक: बुकानन

आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जान बुकानन का मानना है कि 4 खिलाडि़यों को टीम से बाहर करना कड़ा फैसला है, जिससे मिकी आर्थर या तो एशेज हीरो बन सकते हैं या फिर आस्ट्रेलियाई कोच के रूप में उनका कैरियर खत्म हो जाएगा।बुकानन ने कहा, इस समय उनका यह कदम मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है या यह इसके ठीक विपरीत हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह इसके बीच में कुछ होगा।उन्होंने कहा, बिलकुल साफ संदेश दिया गया है। यह सही संदेश है या नहीं, इसे सही तरीके से दिया गया या नहीं, यह इससे पता चलेगा कि इससे आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों के एकजुट होने के तरीके में बदलाव आता है या यह उसका अंत होगा जो पहले होता आया है।द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में बुकानन कहा, इसके नतीजे आएंगे और अगर यह गलत हुआ तो एक ही व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ेगा और वह कोच होगा।