मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्व. रामसिंह यादव के निवास खतौरा पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार से भेंट की और शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।