जिन बालों को लेकर थी परेशान, उन्हीं बालों से मिल रही आज दुनिया में पहचान

0

आपने जुड़वा बच्चे तो बहुत देखे होंगे। उनके दिखने और काम करने के तरीके करीब-करीब एक जैसे होते हैं। आज हम आपको एक ऐसी जुड़वां बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिखने में तो एक जैसी हैं ही साथ ही इनके बालों की ग्रोथ भी एक जैसी है। एक समय था जब ये जुड़वा बहनें अपने बालों को लेकर काफी दुखी रहती थी। लेकिन कल तक अपने अनोखे बालों को लेकर अपसेट रहने वाली ये जुड़वा बहने आज अपने इन्हीं बालों की वजह से सुर्खियों में है। न केवल सुर्खियों में बल्कि अपने इन अनोखे बालों की वजह से इनकी समाज में एक अलग पहचान बन गई है। तो चलिए बताते हैं इन बहनों के बालों से जुड़ी इस कहानी के बारे में में।

बालों के लिए ब्लाॅग किया शुरू
ये दो बहनें हैं किपरियाना क्वान और टी के वंडर। ये जब साथ में चलती हैं तो इनके बालों को देखकर सबकी नजरें अपने खुद ब खुद इनकी तरफ घूम जाती हैं। दरअसल इनके बाल इतने घुंघराले और घने थे कि दोनांे को अपने बालों से नफरत होने लगी थी। कहीं जाने से पहले उनको हमेशा सीधा करवाना पड़ता था लेकिन बाद में उन्होंने बालों की स्ट्रेटनिंग करवाना बंद कर दिया और अपने बालों पर ध्यान देना शुरू किया। इसका नतीजा ये हुआ कि आज इन दोनों बहनों की पहचान प्राकृतिक रूप से सुन्दर बालों की वजह से है। इतना ही नहीं इन दोनों बहनों की फोटो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों बहनों ने अपनी एक दोस्त के साथ मिलकर नेचुरल हेयर ब्लॉग ‘अर्बन बुश बेब्स’ भी शुरू किया है।

बालों की हो रही सराहना
जुड़वां बहनों में से एक टी के वंडर का कहना है कि शुरुआत में वह अपने बालों को बिलकुल पसंद नहीं करती थी क्योंकि ये बेहद घने हैं जिससे कोई भी स्टाइल बनाने में काफी मुश्किल होती है। अब जब दुनियाभर के लोगों ने इनके बालों को पसंद किया तो उन्हें अपने बालों पर गर्व हो रहा है। हालांकि ये दोनों जुड़वा बहनें देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत नहीं हैं लेकिन अपने बालों की वजह से आज पूरी दुनिया में सराहना पा रही हैं।