बुरहानपुर में पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाएं और चुनौतिया पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाए – मंत्री श्रीमती चिटनिस

0

मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की अध्यक्षता में ताप्ती रिट्रीट सभागृह में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पर्यटन के प्रति लोगों में जागरूकता लाना हैं।

जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की बैठक को संबोधित मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि, बुरहानपुर शहर एक ऐतिहासिक शहर हैं। यहां पर पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभानाएं हैं। पर्यटन के प्रति जागरूक लोगों को जागरूक करने हेतु निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाए। इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा जाए, पहली श्रेणी में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए, दूसरी श्रेणी महाविद्यालयीन विद्यार्थियों और तीसरी श्रेणी के अंतर्गत सभी जनसमुदाय के लिए आयोजित की जाए। प्रतियोगिता के विषय बुरहानपुर में पर्यटन की संभावनाएं और चुनौतियां के विषय चुने जा सकते हैं। निबंध प्रतियोगिता की प्रविष्टियां ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों में हो। इसके अलावा तीनों ही श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 11100/-रूपए, द्वितीय पुरस्कार 7100/- रूपए और तृतीय पुरस्कार 5100/- रूपए का होगा। इसके अलावा 9-9 पुरस्कार हर श्रेणी में दिए जाए।

मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर में ईको टूरिस्म की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने बादलखोरा, सीतागुफा, चिल्लारा, गढ़ताल, परतकुंडिया, ऋषिदेव स्थलों का जिक्र करते हुए कहा कि, इन स्थलों को अभी से चिन्हित कर लिया जाए, ताकि बाल दिवस के अवसर पर शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को उक्त स्थलों का भ्रमण करने ले जा सके। उन्होंने कहा कि उक्त स्थानों पर जब बच्चों को ले जाए तो वहां पर पेयजल, टेंट, शौचालय, बुक स्टॉल, फूड झोन की व्यवस्थाएं की जाए। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए हेरीटेज वॉक का आयोजन करें। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मोहना एवं अमरावती नदी पर 11 बैराज बनाए गए हैं। बरसात के समय यहां का नजारा अत्यंत सुंदर होता हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बुरहानपुर शहर से बाहर कही घुमने के लिए जाए, तो पहले बुरहानपुर का भ्रमण करें उसके बाद बाहर घुमने जाए। मोरझिरा और धामनगांव प्रदेश में पहला ऐसा स्थान है, जहां एक जगह पर खडे़ होकर दोनों तालाबों को आसानी से देखा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में वॉटर स्पोर्टस भी किए जा सकें। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बुरहानपुर में एडवेंचर स्पोस्र्ट के टेंडर बुलाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

हस्ताक्षर अभियान के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता
मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं‘‘ के तहत हस्ताक्षर महाअभियान के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समस्त जिलेवासियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। इसके अलावा बैठक में उन्होंने सभी उपस्थितजनों को भोपाल में 20 से 22 नवंबर तक आयोजित बुरहानपुर उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आव्हान किया हैं। इस उत्सव में शहनाई वादन, कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह बहुत ही खुशी की बात है कि बुरहानपुर के इतिहास को भोपाल के लोग भी जान सकेंगे।

कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार व ब्रान्डिंग तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों को क्या-क्या सुविधाऐं दी जा सकती हैं। इसके अलावा बैठक में आये हुए समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी दिये। कलेक्टर ने समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि बैठक में जिन सुझावों को रखा गया हैं, उन्हें पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएगे। इसके अलावा बुरहानपुर में भी एडवेंचर स्पोटर्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, वनमंडलाधिकारी नाहर सिंह, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, नगर निगमायुक्त पवन कुमारसिंह, डॉ.होशंग हवलदार, नंदकिशोर देवड़ा, डॉ.मेजर गुप्ता, नयन कापड़िया, विजय दीक्षित, डॉ.एसएम तारिक, कमरूदद्दीन फलक, एमएन पटले, डॉ.सुभाष माने, सुधीर पारीख, मंसूर सेवक सहित अन्य समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।