जैकलीन फर्नांडिस मार्शल आर्ट्स में भी जबरदस्त

0

फिटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नाडीज हमेशा प्रेरणादायी रही हैं. अपनी शारीरिक खूबसूरती और ताकत पाने के लिए वह कड़ी मेहनत करती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करते हुए अपनी एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह अपने प्रशिक्षक के साथ कड़ी मेहनत करती हुई नजर आ रही हैं.

इसके जरिए उन्होंने सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करने की जानकारी दी है कि वह इसके जरिए तंदुरुस्त और फिट रहती हैं. यह वीडियो उनकी इंस्टा स्टोरी का हिस्सा था.

अभिनेत्री ने इससे पहले पॉल डांस के जरिए अपने लचीले अवतार से रूबरू करवाया था और अब उनके इस नए वीडियो ने फिटनेस को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है.

जैकलिन को पोल डांसिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स जैसे व्यायाम के लिए जाना जाता है.

काम की बात की जाए तो, ‘जुड़वा 2’ की सफलता का लुत्फ उठा रहीं अभिनेत्री जल्द ही सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग शुरू करेंगी