सपोर्ट वापस लेते ही सीबीआई ने मारी रेड

0

केंद्र की यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के 24 घंटे के भीतर ही डीएमके नेता करुणानिधि के परिवार पर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। गुरुवार तड़के साढ़े पांच बजे छह सदस्यों की सीबीआई टीम ने चेन्नै में करुणानिधि के बेटे एम. के. स्टालिन के घर पर छापा मारा। आरोप है कि स्टालिन के प्रड्यूसर बेटे उदयनिधि ने विदेशी गाड़ी मंगवाई है, लेकिन इसकी ड्यूटी नहीं चुकाई है। इसी सिलसिले में सीबीआई कार्रवाई कर रही है।

सीबीआई कार्रवाई की टाइमिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मंगलवार देर रात डीएमके ने यूपीए सरकार से समर्थन वापसी के लिए राष्ट्रपति को चिट्ठी सौंपी थी और बुधवार को उसके पांचों मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा सौंप दिया था। स्टालिन के घर पर सीबीआई की टीम की दबिश की खबर फैलते ही उनके घर के बाहर सैकड़ों समर्थक जमा हो गए और नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार समर्थन वापस लेने पर सीबीआई के जरिए बदले की कार्रवाई कर रही है।

मामला विदेशी गाड़ी की खरीद से जुड़ा है। आरोप है कि स्टालिन के प्रड्यूसर बेटे उदयनिधि ने हमर गाड़ी के इंपोर्ट पर ड्यूटी नहीं चुकाई है। इस मामले की जांच डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) कर रही थी। बताया जा रहा है कि डीआरआई ने इस मामले में जांच में सहयोग के लिए सीबीआई को कहा था। सीबीआई ने इस मामले में जिस तेजी से केस दर्ज कर रेड मारी है उससे सवाल उठने लगे हैं। सीबीआई ने लंबे समय से ऐसे किसी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

सीबीआई की टीम सुबह साढ़े पांच बजे स्टालिन के घर पहुंची और उनके बेडरूम तक पहुंच गई। सूत्रों ने बताया कि स्टालिन से हमर के कागजात मांगे गए। गाड़ी खरीदने के लिए पैसे कहां से आए, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद तय है कि आज संसद में जोरदार हंगामा होगा। डीएमके के सांसद इस मामले को उठाएंगे।