फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण की मांग फिर से दुहराते हुए कहा कि भोजपुरी फिल्मों सहित तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के लिए बेहतर केंद्र बन सकता है। बकौल वाजपेयी, बिहार में एक फिल्म सिटी का निर्माण होना चाहिए, ताकि यहां के कलाकारों को मौका मिल सके। सुविधा उपलब्ध रहने से फिल्में यहीं बन पायेगी। भोजपुरी फिल्मों के अलावा तेलुगू…
फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण की मांग फिर से दुहराते हुए कहा कि भोजपुरी फिल्मों सहित तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के लिए बेहतर केंद्र बन सकता है। बकौल वाजपेयी, बिहार में एक फिल्म सिटी का निर्माण होना चाहिए, ताकि यहां के कलाकारों को मौका मिल सके। सुविधा उपलब्ध रहने से फिल्में यहीं बन पायेगी। भोजपुरी फिल्मों के अलावा तेलुगू फिल्मों की शूटिंग भी हो सकेगी। सरकार से कहने से जब हमारा नंबर आएगा तो तुरंत काम हो जाएगा। शत्रु जी (शत्रुघ्न सिन्हा) भी फिल्म सिटी के लिए बात उठाते रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर बहुत से काम करने है। इन जिम्मेदारियों से निपटते हुए सरकार फिल्म सिटी पर भी ध्यान देगी। बॉलीवुड अभिनेता ने राजनीति के मैदान में उतरने की बात पर कहा, राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। यह मेरे बस की बात नहीं है। मैं ठेठ सांस्कृतिक आदमी हूं। अभिनय के अलावा कुछ भी नहीं आता है।बिहार दिवस पर स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा के आरोप पर उन्होंने कहा, किसे बुलाया जा रहा है किसे नहीं, यह सरकार तय करती हैं। मुझे भी एक बार न्यौता दिया गया था, लेकिन मैं उस समय बैंकाक में शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण नहीं आ पाया था।