नौंवे विकेट के लिए सिडल ने बनाया नया रिकार्ड

0

आस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से मिली करारी हार के सीरीज 4-0 से भले ही गंवा चुकी हो, लेकिन आस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज सिडल ने नौवें नंबर पर करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं।गौरतलब है सिडल ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 50 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की द… नौंवे विकेट के लिए सिडल ने बनाया नया रिकार्ड

आस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से मिली करारी हार के सीरीज 4-0 से भले ही गंवा चुकी हो, लेकिन आस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज सिडल ने नौवें नंबर पर करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं।गौरतलब है सिडल ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 50 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में यह सर्वोच्च स्कोर भी था। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जबकि नौवें नंबर के बल्लेबाज ने टीम की तरफ से मैच की दोनों पारियों में सर्वोच्च स्कोर बनाया।वहीं, आस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई और फिर उन्होंने भारत की दूसरी पारी में भी गेंदबाजी का आगाज किया। वह पिछले 84 वर्षों में पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शुरुआत की। उनसे पहले 1929 में पर्सी हार्नीब्रूक ने ऐसी भूमिका निभाई थी।आस्ट्रेलिया की तरफ से दोनों स्पिनरों नाथन लियोन और मैक्सवेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की। यह आस्ट्रेलिया के 140 साल के टेस्ट इतिहास में केवल तीसरा अवसर है जबकि दोनों छोर से स्पिनरों ने गेंदबाजी का आगाज किया।इससे पहले 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में चौथी पारी में व वेस्टइंडीज के खिलाफ 2003 में जार्जटाउन में उसके लिये स्पिनरों ने नयी गेंद थामी थी।