शहर में पहली बार 200 रुपए के नए नोट आए हैं। ये पहले एसबीआई की चेस्ट ब्रांचों द्वारा बैंकों को वितरित किए जा रहे हैं। इसके बाद ग्राहकों को दिए जाएंगे। नोटों की अगर नियमित सप्लाई होगी तो इन्हें एटीएम में लोड किया जाएगा।
आरबीआई ने अगस्त में 50 एवं 200 रुपए के नए नोट जारी किए थे। इसमें से 50 रुपए के नए नोट तो दीपावली के पहले ही आ गए थे। 200 रुपए के नए नोट नहीं आए थे। इससे तीन महीने से शहरवासियों को 200 रुपए के नए नोट का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि अभी तक ये नोट किसी के हाथ नहीं पहुंचे हैं। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेस्ट ब्रांचों में ये नोट पहुंच गए हैं। अभी इन्हें व्यवस्थित किया जा रहा है। इसके साथ ही बैंकों की विभिन्न ब्रांचों में भिजवाया जा रहा है। बैंक ब्रांचों के बाद इनका वितरण किया जाएगा। जल्द ही ये नोट बाजार में नजर आएंगे।