काहिरा में मोरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

0

मिस्र और ब्राजील में शुक्रवार का दिन काफी उग्र रहा। मिस्र की राजधानी काहिरा में राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी के विरोधियों ने जमकर प्रदर्शन किया।मोरसी की पार्टी के दफ्तर के आगे इन लोगों ने खूब बवाल मचाया। मोरसी के विरोधी सितंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव कराने की मांग कर रहे थे।वहीं ब्राजील में मरकाना स्टेडियम के पास बने ए… काहिरा में मोरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

मिस्र और ब्राजील में शुक्रवार का दिन काफी उग्र रहा। मिस्र की राजधानी काहिरा में राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी के विरोधियों ने जमकर प्रदर्शन किया।मोरसी की पार्टी के दफ्तर के आगे इन लोगों ने खूब बवाल मचाया। मोरसी के विरोधी सितंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव कराने की मांग कर रहे थे।वहीं ब्राजील में मरकाना स्टेडियम के पास बने एक भारतीय म्यूजियम को खाली कराने पहुंची पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां सालों से रहने वाले स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ कर उन्हें तितर बितर कर दिया।दरअसल ब्राजील की सरकार 2014 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस म्यूजियम को वहां से हटाना चाहती है।