छत्रीपुल पर बिजली लाइन शिफ्टिंग का काम पूरा हो गया। शनिवार को लाइन चार्ज भी कर दी। रविवार को पुरानी लाइन और बिजली ट्रांसफार्मर को हटाया |
छत्रीपुल निर्माण का काम एक महीने पहले शुरू हो गया था लेकिन बिजली लाइन के कारण काम अटक गया। नगर निगम ने लाइन शिफ्टिंग के लिए बिजली कंपनी को जिम्मा सौंपा। काम शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार और एई की लड़ाई के चलते लाइन शिफ्टिंग का परमिट नहीं मिल पाया। इससे शिफ्टिंग का काम दो दिन रुका रहा। बिजली कंपनी ने मध्यस्थता करते हुए ठेकेदार को परमिट दिया और काम शुरू करवाया। ठेकेदार ने शनिवार को गुलाब चक्कर के पास से लाइन जोड़कर इसे चार्ज कर दिया। रविवार को छत्रीपुल के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के साथ ट्रांसफार्मर हटाया जाएगा। बिजली कंपनी के शहर कार्यपालन यंत्री दधीचि रेवाड़िया ने बताया छत्रीपुल पर बिजली लाइन शिफ्टिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। बिजली के तार की शिफ्टिंग की गई।