ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पिछले साढ़े तीन साल के दौरान 140 करोड़ लागत की छोटी बड़ी सड़कें बनावाई गई है। इसी कड़ी में अगले माह से दीर्घकालिक पेयजन योजना मूर्तरूप लेने जा रही है। इस योजना के तहत पानी की 16 नई टंकियां और हर समस्या मूलक बस्ती तक पाइप लाइन बिछाई जायेगी। इससे अगले तीस साल तक पानी की समस्या नहीं रहेगी। यह बात उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कही। श्री पवैया कटीघाटी गेढ़ेवाली सड़क पर लगभग सवा चार लाख की लागत से नव निर्मित नलकूल व 400 मीटर पाइप लाइन के लोकापर्ण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर यहां के निवासियों ने अपनी मांग पूरी होने पर श्री पवैया का आत्मीय अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम सभापति श्री राकेश माहौर ने की। इस अवसर पर एमआईसी मेम्बर श्री खेमचंद गुरवानी तथा सर्वश्री पंकज जायसवाल, मोहन बिटवेकर व राकेश खुरासिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नगरिक मौजूद थे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के तहत करोड़ो लोगों को देश की अर्थ व्यवस्था में सीधे भागीदार बनाया है। इसी तरह उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों की करोड़ो महिलाओं का नि:शुल्क रसोई गैस मुहैया कराई है। सरकार ने प्रधानमंत्री बीमा योजनायें शुरू कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सुरक्षा कवच पहनाया है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश सरकार ने भी सभी वर्गों के कल्याण के लिये तमाम योजनायें बनाई है।
नामदेव समाज के दीपोत्सव में भी शामिल हुये
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया रविवार को आयोजित हुये नामदेव समाज के दीपोत्सव समारोह में भी शामिल हुये। यहां मारवाड़ी धर्मशाला रामकुई पुल गैंडेवाली सड़क पर आयोजित हुये इस कार्यक्रम में श्री पवैया ने सभी को दीपोत्सव को बधाई एवं शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में श्री पदम नामदेव सहित नामदेव समाज के अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।