कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप लेकिन उसके बाद जीत का जश्न मनाया फॉर्मूला वन ट्रैक पर, जहां धोनी समेत छह क्रिकेटर्स ने लिए फुलऑन मजे।कंगारुओं के क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया के देसी ब्वॉयज पहुंचे एफ वन ट्रैक ग्रेटर नोएडा में बने फॉर्मूला वन ट्रैक पर। यहां पर कप्तान धोनी ने दौड़ाई अपनी फेवरेट बाइक हैलीकेट। माही ने पूरे तीस मिनट तक…
कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप लेकिन उसके बाद जीत का जश्न मनाया फॉर्मूला वन ट्रैक पर, जहां धोनी समेत छह क्रिकेटर्स ने लिए फुलऑन मजे।कंगारुओं के क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया के देसी ब्वॉयज पहुंचे एफ वन ट्रैक ग्रेटर नोएडा में बने फॉर्मूला वन ट्रैक पर। यहां पर कप्तान धोनी ने दौड़ाई अपनी फेवरेट बाइक हैलीकेट। माही ने पूरे तीस मिनट तक लिए इस खूबसूरत ट्रैक पर सुपरबाइक के मजे। माही ने बाइक पर की रफ्तार से बाते।वैसे भी माही को है सुपरबाइक्स का बेहद शौक और ट्रैक पर तेजी से बाइक चलाना रहा उनके लिए भी रहा बेहद खास एक्सपीरियंस। उन्होंने कहा कि यह शानदार अनुभव था लेकिन मैं यहां थोड़ी देर से आया पर मैं अब सुपर स्पोर्ट्स सीरीज रेस के दौरान जरुर आऊंगा। इस ट्रैक पर हैलीकेट बाइट चलाना मजेदार था लेकिन अगली बार इस ट्रैक पर मैं स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाऊंगा।धोनी ने बीआईसी पर धूम मचाई तो ईशांत ने भी लिए अपनी ऑडी के साथ मजे। ईशांत के साथ रहाणे और ओझा भी नहीं रहे मजे लेने में पीछे। ओझा तो लगे हाथों धोनी की बाइक पर भी हाथ आजमाने से नहीं चूके। वहीं विराट कोहली ने भी दौड़ाई स्पोर्ट्स कार और सचिन ने भी कार में बैठ कर लिया पूरे ट्रैक का जायज़ा। इस दौरान मास्टर को याद आ गया वो लम्हा जब पहली बार बुद्धा इंटरनेश्वल सर्किट पर सचिन ने फॉर्मूला वन रेस के लिए लहाराया था चैक्ड फ्लैग। कुल मिलाकर टीम इंडिया के इन छह देसी ब्वॉज ने इस हाई स्पीड एक्शन के लिए फुलऑन मजे।
















































