समाजवादी पार्टी (सपा)के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को सपा मुख्यालय पर अपना 79वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुलायम ने 79 किलो का केक काटा और अखिलेश को खिलाया। इसके बाद मुलायम ने इशारों-इशारों में अखिलेश के ‘पेंच कसे’ और साथ ही सपा के परम्परागत वोट बैंक पर निशाना भी साधा।
कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए सपा संरक्षक ने कहा कि सपा के युवाओं शर्म करो कि विधानसभा चुनाव में 47 सीटें आई हैं, इतना बुरा हाल तो पार्टी का अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने के बाद भी नहीं हुआ था। मुलायम ने कहा कि पार्टी के इस हश्र के लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं और इसके लिए पार्टी में कौन जिम्मेदारी लेगा?
बातों ही बातों में मुलायम ने कहा कि मेरा आशीर्वाद अखिलेश को है और आगे भी रहेगा। बेटा पहले है और नेता बाद में। अखिलेश अच्छा लड़का भी है और अच्छा मुख्यमंत्री भी रहा। मुलायम ने कहा है कि अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश एक सही निर्णय था और यह देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए लिया गया था। मुलायम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदाताओं से वायदा करके मुकर जाना एक राजनीतिक भ्रष्टाचार का मामला है। भाजपा ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान जनता से कई वायदे किए थे जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया।
समारोह से शिवपाल नदारद
उक्त समारोह में सपाध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी प्रमुख नेता नजर आए लेकिन नाराज शिवपाल समारोह में शामिल नहीं हुए। उनके समर्थकों के अनुसार वह इटावा में हैं। नगरीय निकाय चुनाव में अपने समर्थकों को चुनाव लड़ा रहे हैं।