हाल ही में मिस इंडिया के खिताब से नवाजी गई नवनीत कौर ने बचपन से ही एक सपना देखा था कि वह बड़ी होकर मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ही इस खिताब पर कब्जा करके देश और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी।पंजाब की रहने वाली नवनीत से तब पूछा गया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में आने के बारे में कब सोचा तो उन्होंने कहा कि मैंने जब ऐश्वर्या को मिस वर्…
हाल ही में मिस इंडिया के खिताब से नवाजी गई नवनीत कौर ने बचपन से ही एक सपना देखा था कि वह बड़ी होकर मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ही इस खिताब पर कब्जा करके देश और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी।पंजाब की रहने वाली नवनीत से तब पूछा गया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में आने के बारे में कब सोचा तो उन्होंने कहा कि मैंने जब ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड का ताज पहने हुए देखा तो तभी से मैंने मन बना लिया था कि मैं भी ऐसा ही क्राउन पहनूंगी। हालांकि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। नवनीत ने बताया कि मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए उन्होंने योग के साथ जिम में भी पसीना बहाया।बॉलीवुड में एंट्री करने के बारे में पूछने पर नवनीत ने कहा कि मैं अभी मिस इंडिया ही बनी हूं और मेरा सपना है कि मैं भारत के लिए मिस वर्ल्ड का खिताब जीत सकूं क्योंकि इसको काफी दिन हो गए हैं, उसके बाद ही मैं फिल्मों के बारें में सोचूंगी। नवनीत मीडिया की स्टूडेंट हैं और वह फिल्मों में आना भी चाहती हैं लेकिन इसके लिए वह सही वक्त का इंतजार कर रही हैं।हालांकि नवनीत को अभी से ही फिल्मों के काफी ऑफर आने लगे हैं लेकिन वह अभी मिस वर्ल्ड की तैयारियों में लगी हैं।