मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के मनावर में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार एवं कौशल सम्मेलन तथा अंत्योदय मेला में कहा कि प्रदेश के सभी मजरे-टोलों में दिसम्बर माह के अंत तक बिजली पहुँचा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने के लिए प्रायवेट कम्पनियों के साथ एमओयू किये गए हैं। इससे आईटीआई प्रशिक्षित बच्चों को रोजगार मिलेगा।

श्री चौहान ने कहा कि ओंकारेश्वर परियोजना के चौथे चरण का कार्य तेजी से पूरा कर अगले 6 माह में मनावर और कुक्षी क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने मनावर में महिला आईटीआई खोलने, 100 बिस्तर का अस्पताल शुरू करने और महाविद्यालय में अगले सत्र से स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ करवाने तथा उमरवन में नया महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। श्री चौहान ने 600 करोड़ लागत के 15 निर्माण कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया। अंत्योदय मेला में 3143 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के चेक/स्वीकृति-पत्र वितरित किये गये। स्व-रोजगार एवं कौशल सम्मेलन में निजी कम्पनियों द्वारा 400 युवाओं को रोजगार के लिए चुना गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले सत्र से साइकिल के साथ ही बच्चों को गणवेश भी खरीद कर दिए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि गणवेश सिलवाने का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों को दिया जाएगा। इसके साथ ही पोषण आहार की आपूर्ति भी अब महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, विधायक श्रीमती रंजना बघेल, श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्री कालू सिंह ठाकुर, श्री बेलसिंह भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।