इमालवा – रतलाम | उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर का एक पुरूस्कार रतलाम के स्वामी विवेकानन्द शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मण परवाल को मिला है |
पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति में दिया गया यह पुरस्कार 2010-11 के प्रदर्शन के आधार पर है | इसी के साथ विभाग ने प्रदेश के 3 प्राचार्य, 4 प्राध्यापक और 8 विद्यार्थी को भी पुरस्कृत किया है ।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान को सराहे जाने एवं प्रोत्साहित करने के लिए इन्हें स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार से पुरस्कृत करने का निर्णय निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया है।
इस पुरूस्कार में प्राचार्य को एक लाख, प्राध्यापक को 75 हजार और विद्यार्थी को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति-पत्र मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग में द्वितीय स्थान पाने वाले को 30 हजार रुपये मिलेंगे। गौड़ स्मृति पुरस्कार से प्राचार्य- कला संकाय डॉ. राम परिहार माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय खण्डवा, प्राचार्य- विज्ञान संकाय डॉ. ए.के. मुदगल शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला गुना और प्राचार्य- वाणिज्य संकाय डॉ.यू.सी. जैन शासकीय एम.एल.बी. कन्या महाविद्यालय भोपाल को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसी प्रकार प्राध्यापक संवर्ग में कला संकाय में डॉ. भावना श्रीवास्तव शासकीय एम.एल.बी. कन्या महाविद्यालय भोपाल, विज्ञान संकाय में डॉ. अर्पणा भारद्वाज शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन, गृह विज्ञान संकाय में डॉ. सुषमा शर्मा शासकीय महाविद्यालय मोती तबेला इन्दौर और वाणिज्य संकाय में डॉ. लक्ष्मण परवाल स्वामी विवेकानन्द शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम को पुरस्कृत किया जाएगा।
विद्यार्थियों के वर्ग में स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर में अलग-अलग विद्यार्थियों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है। कला संकाय में आनन्द नन्देश्वर शासकीय हमीदिया महाविद्यालय भोपाल, कु. सरिता राजौरिया शासकीय एस.एम.एस. महाविद्यालय शिवपुरी, विज्ञान संकाय में राजाराम रावते जे.एच.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल, कु.मोनिका ठाकुर शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन, गृह विज्ञान संकाय में कु. रेनु शुक्ला मोहनलाल हरगोविन्ददास शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर, कु. पूर्वा चतुर्वेदी शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट और वाणिज्य संकाय में कु. हमजा अता शासकीय हमीदिया महाविद्यालय भोपाल को पुरस्कृत किया जाएगा। कु. पूजा वर्मन मोहनलाल हरगोविन्ददास शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर का विज्ञान संकाय में द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार 2010-11 से 3 प्राचार्य, 4 प्राध्यापक और 8 विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान को सराहे जाने एवं प्रोत्साहित करने के लिए इन्हें स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार से पुरस्कृत करने का निर्णय निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया है।
प्राचार्य को एक लाख, प्राध्यापक को 75 हजार और विद्यार्थी को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति-पत्र मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग में द्वितीय स्थान पाने वाले को 30 हजार रुपये मिलेंगे। गौड़ स्मृति पुरस्कार से प्राचार्य- कला संकाय डॉ. राम परिहार माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय खण्डवा, प्राचार्य- विज्ञान संकाय डॉ. ए.के. मुदगल शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला गुना और प्राचार्य- वाणिज्य संकाय डॉ.यू.सी. जैन शासकीय एम.एल.बी. कन्या महाविद्यालय भोपाल को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसी प्रकार प्राध्यापक संवर्ग में कला संकाय में डॉ. भावना श्रीवास्तव शासकीय एम.एल.बी. कन्या महाविद्यालय भोपाल, विज्ञान संकाय में डॉ. अर्पणा भारद्वाज शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन, गृह विज्ञान संकाय में डॉ. सुषमा शर्मा शासकीय महाविद्यालय मोती तबेला इन्दौर और वाणिज्य संकाय में डॉ. लक्ष्मण परवाल स्वामी विवेकानन्द शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम को पुरस्कृत किया जाएगा।
विद्यार्थियों के वर्ग में स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर में अलग-अलग विद्यार्थियों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है। कला संकाय में आनन्द नन्देश्वर शासकीय हमीदिया महाविद्यालय भोपाल, कु. सरिता राजौरिया शासकीय एस.एम.एस. महाविद्यालय शिवपुरी, विज्ञान संकाय में राजाराम रावते जे.एच.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल, कु.मोनिका ठाकुर शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन, गृह विज्ञान संकाय में कु. रेनु शुक्ला मोहनलाल हरगोविन्ददास शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर, कु. पूर्वा चतुर्वेदी शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट और वाणिज्य संकाय में कु. हमजा अता शासकीय हमीदिया महाविद्यालय भोपाल को पुरस्कृत किया जाएगा। कु. पूजा वर्मन मोहनलाल हरगोविन्ददास शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर का विज्ञान संकाय में द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।