आस्ट्रेलयाई कप्तान माइकल क्लार्क अगले सप्ताह से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें पीठ दर्द से उबरने के लिये कम से कम सात सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजरने की सलाह दी गयी है।पुणे वारियर्स ने क्लार्क को इस साल के शुरू में हुई नीलामी में चार लाख डालर में खरीदा था। भारतीय दौरे में 0-4 की शर्मनाक हार झेलने के… 
आस्ट्रेलयाई कप्तान माइकल क्लार्क अगले सप्ताह से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें पीठ दर्द से उबरने के लिये कम से कम सात सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजरने की सलाह दी गयी है।पुणे वारियर्स ने क्लार्क को इस साल के शुरू में हुई नीलामी में चार लाख डालर में खरीदा था। भारतीय दौरे में 0-4 की शर्मनाक हार झेलने के बाद स्वदेश लौटने पर उनका पीठ दर्द और मांसपेशियों में खिंचाव की स्थिति का आकलन करने के लिये स्कैन किया गया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जस्टिन पाओलोनी ने हालांकि कहा कि क्लार्क को पीठ दर्द से पहले भी परेशान होना पड़ा है और स्कैन से पुष्टि हुई है कि पीठ के निचले हिस्से की चोट बढ़ गयी है।क्लार्क पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ नयी दिल्ली में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। पाओलोनी कहा, ‘उन्हें अब भी दर्द हो रहा है और उनकी पीठ अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। इसके लिये उनके पांवों की मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया है जो पूरी गर्मियों में हमारे लिये चिंता का विषय रही और अब वह बढ़ गयी है।’ उन्होंने कहा, ‘माइकल को अपनी पीठ और पांव की मांसपेशियों के दर्द से उबरने के लिये रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और इसमें सात से दस सप्ताह का समय लगेगा।’
















































