मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भावांतर भुगतान योजना किसानों को न्याय दिलाने की योजना है। इस योजना में अब तक एक लाख 35 हजार किसानों के खाते में भावांतर की राशि जमा करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि योजना में शेष पंजीबद्ध किसानों के खातों में भी 15 दिसंबर तक भावांतर राशि जमा करवा दी जाएगी। मुख्यमंत्री आज रतलाम जिले के जावरा में विकास यात्रा के दौरान अंत्योदय मेले की आम सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने इस मौके पर रतलाम जिले में 332 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन किया।
पिपलौदा में नवीन कॉलेज की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर रतलाम जिले के पिपलौदा में आगामी शिक्षा सत्र से नवीन कॉलेज खोलने की घोषणा की। साथ ही जावरा में नवीन इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। श्री चौहान ने इस अवसर पर जावरा जनपद की 68 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ घोषित किया।
श्री चौहान ने कहा कि 26 जनवरी से प्रदेश में आवासहीनों को रहने के लिये जमीन उपलब्ध कराने का अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी दौरान अवैध आवासीय कालोनियों को वैधता प्रदान करने के संबंध में जरूरी कार्यवाही भी की जायेगी। युवाओं को सफल उद्यमी बनाने की मंशा जाहिर करते हुए श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना और कौशल उन्नयन योजना के माध्यम से आगामी एक वर्ष में 7 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसानों के बच्चों को कृषि से संबंधित उद्योग लगाने के लिये 10 लाख से 2 करोड़ रूपये तक ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। ऋण की गारंटी मध्यप्रदेश सरकार देगी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक सर्वश्री राजेद्र पांडे, चैतन्य काश्यप, मथुरालाल डामर, जितेंद्र गहलोत, कान्हसिंह चौहान और श्रीमती संगीता चारेल, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत कोठारी एवं अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।