जावरा की जनता ने जो विश्वास किया है, जो फूलों की वर्षा की है, वह भाजपा के प्रति भरोसा है। आपने जो भरोसा भाजपा पर रखा है, तो ये याद रखे की शिवराजसिंह चौहान आपके इस विश्वास को कायम रखेगा। जान देकर भी विश्वास का कर्ज उतारना पड़ा तो उतारुंगा। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार दोपहर को जिले के जावरा में ३३२.९३ करोड़ रुपए के विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन करते हुए कही। इस दौरान मंदसौर से लेकर रतलाम के भाजपा नेता उपस्थित थे।
ये बोले सीएम जावरा में
सीएम ने कहा की अधिकरी व कर्मचारी किसी प्रकार की गड़बड़ी न करे। वे भरोसे के साथ काम करे। आमजन काम चाहता है। ये बताने की जरुरत नहीं है कि राज्य में, जावरा में विकास के क्या कार्य किए गए। ये बताने के लिए आया भा नहीं हूं। एक ही लक्ष्य, एक ही ध्येय लेकर जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे लेकर चल रहे है कि जावरा को जिले में सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाना है व मुझे राज्य को देश में अग्रणी राज्यों में खड़ा करना है।
मान रखुंगा ये याद रखे
सीमए ने कहा की जावरा के लोगों ने जो पगड़ी पहनाई है, जो स्नेह दिया है। उसको कभी भूल ही नहीं सकता। इस सम्मान-मान की लाज रखुंगा। जावरा में पानी की समस्या है तो उसको दूर किया जाएगा। विधायक ने नदियों पर डेम बनाने की मांग की है। तो इसको मंजूर किया जाता है। मचुन-हतनारा-नांदलेटा गांव में जहां नदी है, वहां डेम बनाने की मांग मंजूर की जाती है। पिपलौदा के बेटे-बेटियों को १२वीं के बाद पढऩे के लिए जावरा आना पड़ता है। विधायक डॉ. पांउे बोल रहे थे की बेटियों को परेशानी अधिक होती है। कुछ परिवार तो इस कारण आगे बेटियों को पढऩे नहीं भेजते। जब तक ये मामा है, तब तक किसी बेटी को पढ़ाई से दूर नहीं रहने दिया जाएगा। पिपलौदा में नए शिक्षा सत्र से कॉलेज शुरू कर दिया जाएगा।
२६ जनवरी से नई योजना
इस समय कड़ाके की सर्दी हो रही है। जब देर रात को दौरे से भोपाल आता हूं, तो देखता हूं की लोग सड़क पर जीवन यापन कर रहे है। आगामी २६ जनवरी से किसी को सड़क पर जीवन यापन नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए नई योजना लाई जा रही है। इसके अलावा किसान का बेटा अगर उद्योग प्रदेश में डालेगा तो उसको १० लाख रुपए से लेकर २ करोड़ रुपए तक का कर्ज राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। गांव में नदियों पर बैराज की मांग मंजूर की जाती है। रेत अब पंचायतों के भरोसे कर दी गई है। सुखेड़ा-मुमखेड़ी मार्ग पर पुलिया बनाई जाएगी। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में विशेषकर बारिश में समस्या नहीं आएगी।
इन्होने भी दिया संबोधन
मुख्यमंत्री के पूर्व सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा की सीएम भागीरथ है। ऋषी भागीरथ अपने तप से गंगा को पवित्र भूमि भारत में लाए थ्ेा, मुख्यमंत्री ने अपनी जीद से चंबल व शिप्रा को एक किया है। अब जावरा में पेयजल समाधान के लिए ये जरूरी है कि माही व चंबल का पानी लाया जाए। जावरा विधायक डॉ. पांडे ने जावरा की जरुरतों के बारे में बताया। दोपहर करीब १२.३० बजे बाद मुख्यमंत्री जावरा पहुंचे। यहां उन्होने अपने चिरपरिचित अंदाज मे हेलीपेड पर लोगों से मुलाकात की। अनेक समस्याओं के आवेदन लोगों ने दिए। कांगे्रस यहां भी दो गुट में नजर आई व अलग-अलग मांग पत्र दिए गए। इस बीच भाजपा नेता नंदकिशौर महावर का अधिकारियों से विवाद हुआ तो इसे जिला महमांत्री प्रदीप उपाध्याय ने सुलझाया।