जर्मन लीग में के 14वें दौर में फ्रीबर्ग और हैम्बर्ग के बीच खेला गया मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार रात को खेले गए इस मैच में दोनों टीमों गोल दागने का संघर्ष कर रहीं की, लेकिन किसी को भी सफलता हासिल नहीं हुई। जर्मन लीग सूची में हैम्बर्ग 15वें स्थान पर है, वहीं फ्रीबर्ग 16वें स्थान पर है।
दोनों ही टीमें अपने-अपने स्थानों से ऊपर उठने की कोशिश कर रही हैं। हैम्बर्ग के गोलकीपर क्रिस्टियन माथेनिया ने कहा, हम अपने सबसे पिछले लक्ष्य पर पहुंचे हैं। हम एक से अधिक अंक हासिल करने के बारे में सोच रहे हैं। दूसरे हाफ में फ्रीबर्ग गोल दागने के बेहद करीब था। इस परिणाम के तहत अब फ्रीबर्ग रेलीगेशन जोन में पहुंच गया है, वहीं हैम्बर्ग इस जोन में पहुंचने से केवल एक स्थान दूर है।
लेवांते और मलागा के बीच स्पेनिश लीग में खेला गया मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। मलागा और लेवांते दोनों ही टीमों का डिफेंस इस मैच में अच्छा था। लेवांते को हालांकि, मैच की समाप्ति के अंतिम मिनट में गोल करने का मौका मिला था, लेकिन मलागा के गोलकीपर रोबटरे जिमेनेगज गागो ने सफल रूप से फुटबॉल को गोल पोस्ट तक पहुंचने से रोका और मैच 0-0 से ड्रॉ हो गया। इस मैच के परिणाम से लेवांते ने पिछले 14 मैचों में 16 अंक हासिल किए हैं। वह स्पेनिश लीग सूची में 14वें स्थान पर है, वहीं मलागा आठ अंकों के साथ 18वें स्थान पर है।