भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Kult भारत में कल अपना नया लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लांच करने वाली है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई सही जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन 5,000 रुपए से 7,000 रुपए के बीच में पेश कर सकती हैंं।

Kult के फीचर्सः

  • डिस्प्ले 5 इंच की HD डिस्प्ले (1280×720 पिक्सल्स)
  • प्रोसैसर मीडियाटेक 6737 क्वाड-कोर 1.25GHz का 64-बिट प्रोसैसर
  • रैम 3GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 32GB
  • रियर कैमरा 13MP
  • फ्रंट कैमरा 5MP
  • बैटरी 2600mAh
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0
  • कनैक्टिविटी ब्लूटुथ और वाई-फाई