भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट खिलाड़ियों को पहले भेजने की कोई योजना नहीं है।

चौधरी ने बताया कि पूरी टीम 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन के साथ ऐसी किसी भी योजना पर विचार विमर्श नहीं हुआ कि टेस्ट खिलाड़ियों को पहले दक्षिण अफ्रीका भेजा जाए ताकि वह वहां की परिस्थितियों से अभ्यस्त हो सकें। भारत ने वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका दौरे में कुछ खिलाड़ियों को अभ्यस्त होने के लिए पहले दक्षिण अफ्रीका भेजा था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में कहा था कि टीम को इस महत्वपूर्ण दौरे की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाएगा। इसके बाद यह अटकलें चल रही थीं कि 2010 की तरह कुछ टेस्ट खिलाड़ियों को पहले दक्षिण अफ्रीका भेजा जा सकता है।

भारतीय टीम 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी और 30-31 दिसंबर को पर्ल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 5 जनवरी से केपटाउन में शुरू होना है। दो अन्य टेस्ट सेंचुरियन और जोहानसबर्ग में खेले जाए।