जापान की संसद ने सोमवार को घोषणा की कि उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण जापान के लिए बड़ा खतरा है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया से बातचीत निरर्थक है।

उच्च सदन ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें उत्तर कोरिया के अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को लेकर विरोध जताया गया। यह मिसाइल जापान के आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में सागर में गिरा था। इस परीक्षण ने दर्शाया कि प्योंगयांग अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को जारी रखने को लेकर प्रतिबद्ध है और “जापान समेत क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अप्रत्याशित, महत्वपूर्ण और सन्निकट खतरा है।”

प्रस्ताव में कहा गया, “यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक चुनौती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।” गत बुधवार को मिसाइल प्रक्षेपण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव काफी बढ़ गया है। सोमवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सबसे बड़ा संयुक्त हवाई युद्धाभ्यास शुरू किया था। इसे प्योंगयांग ने च्बड़ा उकसावाज् करार दिया था।