बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है जिसके चलते उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। बीपीएससी के पूर्व चेयरमैन रामाश्रय प्रसाद सिंह ने सुशील मोदी पर मानहानि का मुकदमा करते हुए 10 करोड़ के क्षतिमूल्य की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि रामश्रय यादव को बीपीएसपी चेयरमैन बनाने के बदले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उनसे पटना में पांच कट्टा जमीन ले ली। इस आरोप पर रामश्रय यादव का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है। यह पद उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार मिला था।
रामश्रय यादव का कहना है कि यह आरोप केवल मेरी छवि को खराब करने के लिए लगाए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की सरकार के समय कई चेयरमैन और वाइस चांसलर नियुक्त किए गए थे, सबकी नियुक्ति उनकी योग्यता के अनुसार हुई थी।