डबल रोल के किरदार में कैटरीना

0

जैसा कि सभी लोग बॉलीवुड की रिमेक फिल्म में काम कर अच्छी लोकप्रियता हांसिल कर रहे तो भला कैटरिना कैफ भी कहां पिछे रहने वाली थी, अब र्बाबी गर्ल यानी कैटरीना कैफ भी एक पुरानी फिल्म के रिमेक में काम कर रही हैं इस फिल्म का नाम सीता-गीता है इस फिल्म में मुख्य भूमिका हेमा मालिनी ने निभाया था। और हेमा मालिनी को इस फिल्म से बहुत ही अच्छी प्रतिक्रीया मिली थी… डबल रोल के किरदार में कैटरीना

जैसा कि सभी लोग बॉलीवुड की रिमेक फिल्म में काम कर अच्छी लोकप्रियता हांसिल कर रहे तो भला कैटरिना कैफ भी कहां पिछे रहने वाली थी, अब र्बाबी गर्ल यानी कैटरीना कैफ भी एक पुरानी फिल्म के रिमेक में काम कर रही हैं इस फिल्म का नाम सीता-गीता है इस फिल्म में मुख्य भूमिका हेमा मालिनी ने निभाया था। और हेमा मालिनी को इस फिल्म से बहुत ही अच्छी प्रतिक्रीया मिली थी। अब कैटरिना भी इस फिल्म की रिमेक में काम कर ड्रीम गर्ल हेमाजी की तरह कामियाबी हांसिल करना चाह रही हैं।ख़बर है कि कैटरीना खुद इस फिल्म का र्निमाण करना चाह रही थी पर एसा न हो सका। इस फिल्म की रीमेक रमेश सिप्पी ही लेकर आ रहे हैं जिन्होंने पहली सीत-गीता का निर्देशन किया था,अब वे रिमेक भी खुद कर रहें। पर इस फिल्म को करने में एक मुश्किल है रमेश सिप्पी के पास वह यह कि इसके राईट्स इनके पास नहीं वे इनके भाई के पास है, रमेश सिप्पी और उनके भाई की बीच टकरार के करण दूर हो गए थे, इस कारण राईट्स इनके पास नहीं है।वैसे एक बात से तो कैटरिना को फायदा मिलेगा वह यह कि पुरानी फिल्म सुपरहिट रही थी इस कारण रिलीज़ के वक्त इसकी चर्चा तो होना लाज़मी है इससे फिल्म को और कैटरीना को फायदा तो मिलेगा ही। पर यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि वे उनके रोल को अच्छी तरह निभा पाती है या नहीं।वैसे भी बॉलीवुड में इन दिनों जोर-शोर से पुरानी फिल्मों का रिमेक बनाया जा रहा है, जिसमें शामिल है अब तक डॉन, अग्निपत, शोले और आने वाले दिनों में 1973 में आई ज़जीर की रिमेक भी जल्द दिखेगी। आपको याद तो होगा ही इस फिल्म से ही अमिताभ बच्चन के करियर को उछाल मिला था जो आज भी बरकरार है। अब 29 मार्च को अजय देवगन और तमन्ना अभिनेता जितेंद्र की फिल्म हिम्मतवाला की रिमेक को लेकर आ रहे हैं।