निर्देशक : साजिद खान
संगीत : साजिद वाजिद
कलाकार : अजय देवगन, तमन्ना भाटिया, परेश रावल, महेश मांजरेकर, अध्ययन सुमन और जरीना वहाब।
कॉमेडी और रोमांस के निर्माता मशहूर निर्देशक साजिद खान इस बार एक्शन हीरो अजय देवगन को लेकर ड्रामा, एक्शन और रोमांस का डोज तैयार किया है। दिल्ली, मुंबई सहित उत्तर भारत में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की धमाकेदार शुरूआत मिल रही है। फिल्म हिम्मतवाला 80 के दशक में आई जितेंद्र और श्रीदेवी की फिल्म हिम्मतवाला की रीमेक है। एक्शन और रोमांस से भरी इस फिल्म को दर्शक काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
कहानी… निर्देशक साजिद खान ने अजय देवगन को लेकर हिम्मतवाला फिल्म बनाई है। यह एक तरह से देखा जाए तो यह फिल्म पूरी तरह कामेडी है। हिम्मतवाला एक गरीब बेटे की कहानी है। जो गरीबी और जिल्लत की जिंदगी से अपनी फैमिली को निकालना चाहता है। इसलिए वो शहर में आकर दिन-रात मेहनत करता है। इसी बीच कुछ गुंडे उसके पिता को मार देते हैं। अपने पिता का बदला लेने के लिए वो शहर से गांव आता है। यहां उसकी मुलाकात तमन्ना भाटिया से होती है जो एक घमंडी और नकचढी लडकी है। तमन्ना भाटियाा अजय के सबसे बडे दुश्मन महेश मांजरेकर की बेटी है जिससे बाद में अजय को प्यार हो जाता है। तमन्ना एक तमिल अभिनेत्री हैं और हिम्मतवाला से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरूआत कर रही हैं। फिल्म में जरीना वाहब ने अजय की मां का किरदार निभाया है। फिल्म में परेश रावल, महेश मांजरेकर और अध्ययन सुमन भी मुख्य किरदार निभाए हैं।
गाने...”हिम्मतवाला” के सभी गाने मजेदार हैं। फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना पर फिल्माए गए गाने “नैनो में सपना” और “ताकी ताकी” गाने बहुत अच्छे है। साजिद खान ने इस फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर आयटम नंबर “थैक्स गॉड इट्स फ्राइडे” भी फिल्माया गया है। यह आइटम सांग में सोनाक्षी का लुक अभिनेत्री परवीन बॉबी, और श्रीदेवी से बहुत मिलता-जुलता है।
क्या है खास… मां और बहन के लिए एक भाई का प्यार, पिता की मौत के इंतकाम के लिए एक बेटे की प्रतिज्ञा, फिल्म का लोकेशन डायलॉग डिलेवरी और एक्शन लाजवाब है। सिंघम और सन ऑफ सरदार के बाद अजय देवगन ने एक बार फिर अपने अदाकारी का लोहा मनवाया है। वहीं पहली हिन्दी फिल्म होने के बावजूद तमन्ना ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है। कुल मिलाकर साजिद खान की हिम्मतवाला इस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है।