ऐवरिया गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर मंगलवार को फिर जल गया। इससे गांव के कई घरों में अंधेरा छा गया है। दो महीने में यह सातवीं बार है जब ट्रांसफार्मर जला है। इससे ग्रामीण भी परेशान हैं। इस ट्रांसफार्मर से 40 घरों में बिजली के कनेक्शन हैं। ऐसे में दो दिन से सभी घरों में अंधेरा छाया हुआ है।
नाहरू पटेल, मुबारिक अली, शरीफ पटेल, हीरालाल मालवीय आदि ने बताया ज्यादा लोड होने पर यह समस्या हो रही है। बिजली कंपनी को 25 केवीए की जगह पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए। हम बिजली कंपनी से लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। बिजली कंपनी को ज्यादा केवीए का ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए ताकि इस तरह की दिक्कत ना आए। अधीक्षण यंत्री बी.एल. चौहान ने बताया ट्रांसफार्मर क्यों खराब हुआ दिखवाया जाएगा।