1993 के मुंबई अटैक्स में 5 साल की सजा पाने वाले बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में कामलिस्तान स्टूडियो में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। गौरलतब है कि फिल्म इंडस्ट्री का तकरीबन 250 करोड़ रुपए संजय दत्त पर लगे हए हैं और उन्हें जेल जाने से पहले कई फिल्मों की शूटिंग निपटानी है। संजय फिलहाल ‘पुलिसगीरी’ फिल्म की शूटिंग पूरी करने में जुटे हु…
1993 के मुंबई अटैक्स में 5 साल की सजा पाने वाले बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में कामलिस्तान स्टूडियो में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। गौरलतब है कि फिल्म इंडस्ट्री का तकरीबन 250 करोड़ रुपए संजय दत्त पर लगे हए हैं और उन्हें जेल जाने से पहले कई फिल्मों की शूटिंग निपटानी है। संजय फिलहाल ‘पुलिसगीरी’ फिल्म की शूटिंग पूरी करने में जुटे हुए हैं।5 साल की सजा के फैसले के बाद से ही देश भर में संजय दत्त के फिल्मी करियर को लेकर काफी बातें हो रही है और कुछ ही दिनों में उन्हें अपने आपको सरेंडर भी करना होगा। मुन्ना ने पहले ही 18 महीनों की सज़ा काट चुके हैं अब वे साढे़ तीन साल की सज़ा और काटनी होगी। इस बीच जो उन्हें समय मिला है वे उसे अपने काम को पूरा करने में लगे हैं।इसी ही से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन पर कितना दबाव है काम का दबाब तो है ही साथ ही उनके दिमाग मे यह बातें भी है कि कुछ दिनों में उन्हें जेल जाना है। इन सब दबाव में काम करना बहुत मुश्किल होता है।