आईपीएल-6 में भी नजफगढ़ के नवाब यानी वीरेंद्र सहवाग का विस्फोटक रूप देखने को मिलेगा। उन्होंने पिछले सत्र के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन वीरू ने साफ किया है कि उनके इस फैसले का उनके रवैये पर कोई असर नहीं पड़ेगा।सहवाग आईपीएल-6 में एक बार फिर टीम की उम्मीदों का भार अपने कंधे पर उठाने को तैयार हैं और उनके बल्ले से एक बार फिर च… 
आईपीएल-6 में भी नजफगढ़ के नवाब यानी वीरेंद्र सहवाग का विस्फोटक रूप देखने को मिलेगा। उन्होंने पिछले सत्र के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन वीरू ने साफ किया है कि उनके इस फैसले का उनके रवैये पर कोई असर नहीं पड़ेगा।सहवाग आईपीएल-6 में एक बार फिर टीम की उम्मीदों का भार अपने कंधे पर उठाने को तैयार हैं और उनके बल्ले से एक बार फिर चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी।सहवाग ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ता है कि मैं टीम की कप्तानी कर रहा हूं या नहीं। कप्तानी ने कभी मेरे खेल को प्रभावित नहीं किया। टीम की कप्तानी करते हुए मैंने कभी अपनी बल्लेबाजी पर दबाव महसूस नहीं किया।’यह पूछने पर कि क्या श्रीलंका के महेला जयवर्धने के टीम की कमान संभालने से उनके उपर से भार कम होगा, इस पर सहवाग ने कहा, ‘कप्तान के रूप में मैंने कभी दबाव महसूस नहीं किया, बल्लेबाजी के प्रति मेरा रवैया हमेशा समान रहता है।’सहवाग के लिए कप्तानी और प्रदर्शन दो अलग-अलग चीजें हैं, जिनका मिश्रण नहीं करना चाहिए।दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि कप्तानी और प्रदर्शन दो अलग अलग चीजे हैं। अगर आप कप्तानी के दबाव की बात करते हो तो मैंने आईपीएल के पिछले सत्र में लगातार पांच अर्धशतक और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे।’बता दें कि सहवाग पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं, जिसकी वजह से वनडे टीम से वह काफी समय से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सहवाग आईपीएल-6 में क्या फॉर्म में लौट पाएंगे।
















































