अक्सर लोग ऐलोपैथिक दवाइयों की अपेक्षा होम्योपैथिक दवाइयां खाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि लोग मानते हैं कि इससे उनकी बीमारियां जड़ से निकल जाती हैं। मगर इन्हें खाने वाले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होतो हैं। अगर इन्हें सही से यूज न किया जाए तो यह आपकी बाडी पर सही से असर नही करेंगी। इस बारे में गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की प्रोफेसर डॉ. जूही गुप्ता ने कुछ जरुरी बाते बताईं हैं।
खुले न रखें
कोशिश करें कि होम्योपैथिक दवाइयों को कभी भी खुले में न रखें। इन्हें हमेशा ठंडे स्थान पर स्थानांतरित करें और यूज करने के बाद डब्बी को अच्छे से उसे बंद कर दें।
हथेली पर लेकर न खाएं
इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि इन्हें कभी भी हथेली पर रख कर न खाएं क्योंकि इससे दवा की रिपस्टि खत्म हो जाते हैं और उसका असर कम हो जाता है।
10 मिनट तक कुछ न खाएं
हमेशा ध्यान रखें कि दवा खाने से 10 मिनट पहले और बाद में कुछ न खाएं। इससे दवा अपना असर सही से कर पाएगी।
दवा खाने के बाद नशा नही
होम्योपैथिक दवा खाने के बाद कभी भी कोई नशा न करें क्योंकि नशीले पदार्थों में स्ट्रान्ग सप्लिमेंट होते हैं जोकि दवा के साथ मिलकर इफैक्ट कर सकते हैं।
कभी भी दवा धूप में न रखे
इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि इन दवाइयों को कभी भी धूप में न रखें।