अक्सर रिश्ते में अधिक समय तक रहने के बाद लोगों की यही शिकायत होती है कि उनके रिश्ते के बीच का प्यार कम हो गया है। उन दोनो के रिश्ते में पहले की तरह रोमांच नही रहा। आपको बता दें कि एक लव स्टोरी में सिर्फ यही नही जरुरी नही की आप अपने साथी की हर जरुरत को पूरा करें बल्कि आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि आपके साथी को किन चीजों से खुशी मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसी छोटी छोटी चीजें बताएंगे जिनसे आपके रिश्ते के बीच का आपसी प्यार भी बढ़ेगा और आपका रिश्ता और मजबूत भी बनेगा और सबसे जरुरी बात इससे आपकी लव स्टोरी बोरिंग नही बनेगी।

जब भी मिले गले लग कर मिले
अगर आपकी लव स्टोरी से भी रोमांच गायब हो गया है तो यह तरीका जरुर अपनाएं। कोशिश करें की जब अपने साथी से मिले तो उसे गले लगाएं। इससे एक तो आपको साथी को अच्छा लगेगा साथ ही उसे इस बात का भी एहसास हो जाएगा कि आपके मन उसके लिए अभी भी पहले जैसा ही प्यार है।

साथ में कसरत करें
अगर आप कसरत करना पसंद करती है और यह आदत आपके साथी की भी है तो कोशिश कीजिए कि दोनो साथ में कसरत करें। इससे एक तो आप दोनो ज्यादा समय साथ में बिता सकेंगे साथ ही आपके साथी को भी इससे खुशी मिलेगी और सेहत को तो फायदा मिलेगा ही।

एक साथ सोने से रिश्ता होता है मजबूत
आपको बता दें कि साथ में सोने से आपका रिश्ता मजबूत बनता है। दरअसल रात के समय अक्सर पुरुषों को कोई व्यक्ति चाहिए होता है जिससे वह दिन भर में हुए कामों की चर्चा कर सकें। ऐसे में अगर आप उनके साथ सोएंगी तो उससे आपके साथी का तनाव भी कम होगा और आपका आपसी रिश्ता भी मजबूत बनेगा।

मोबाइल से दूरी रखें
आजकल के समय में लोगों के लिए उनका फोन सबसे जरुरी चीज है। मगर जान लिजिए की इस फोन के कारण आपका आपसी रिश्ता खराब हो सकता है। अगर अपने साथी के साथ समय बिताते दौरान आप अपने फोन में लगी होंगी तो यह आपके साथी को बिल्कुल पसंद नही आएगा इसलिए कोशिश करें की अपना ज्यादा समय साथी के साथ बिताएं न कि फोन के साथ।

हाथ थाम कर चलें
अक्सर देखा जाता है कि रिश्ते को अधिक समय बीत जाने के बाद जब कपल साथ में घमूने जाते है तो एक दम अलग अलग चलते है। यकीन मानिए यह बिल्कुल भी सही नही है। आपको हमेशा उसका हाथ थाम करना चलना चाहिए इससे आपके साथी को भी अच्छा लगेगा और आप भी सुरक्षित महसूस करेंगी।