टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से अपनी तुलना को लेकर पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा कि मेरी तुलना कोहली से नहीं की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और मुझे उनकी बराबरी करने के लिए अभी बहुत वक्त लगेगा।

दरअसल, पाकिस्तान के हेड कोच मिकी ऑर्थर ने बाबर की तुलना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ की थी। उन्होंने कहा था कि बाबर उतना ही बेहतर बल्लेबाज हैं जितने कोहली हैं। दोनों खिलाड़ियों में बेहद समानताएं हैं।

आजम ने एक अंग्रेजी स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरी तुलना इतने बड़े खिलाड़ी के साथ की जा रही है जो नहीं होनी चाहिए। कोच के तुलना करने बाबर ने कहा कि ये कोच ऑर्थर की अपनी राय हो सकती है। हो सकता है कि मेरे करियर के शुरुआती आंकड़ें विराट कोहली से मिलते हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया। लेकिन कोहली दुनिया के नंबर 1 प्लेयर हैं और मैं भी उनकी तरह पाकिस्तान के लिए भी करना चाहता हूं।