एयरटेल ने एक कम कीमत वाला प्लान लॉन्च किया है जो प्रीपेड यूजर्स के लिए है. इस पैक की कीमत 49 रुपये है और इसमें 1GB डेटा मिलेगा. यह डेटा 4G/3G होगा. हालांकि इस पैक की वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन की होगी यानी एक दिन में ही आपको 1GB डेटा यूज करना है वरना अगले दिन आपका डेटा खत्म हो जाएगा.
इस प्लान के लिए कस्टमर्स को एयरटेल ऐप का सहारा लेना होगा. ऐप पर व्यू बेस्ट ऑफर्स का ऑप्शन मिलता है जहां क्लिक करके डेटा सेक्शन में प्लान दिखेगा. एयरटेल के पास इस तरह का एक प्लान और भी है. दूसरा प्लान 99 रुपये का है जिसके तहत कस्टमर्स को 2GB डेटा दिया जाता है. इस पैक की वैलिडिटी 5 दिन की है. इस पैक को भी ऐक्टिवेट करने के लिए वैसे ही प्रक्रिया है.
गौरतलब है कि एयरटेल का एक 98 रुपये का प्लान है और 146 रुपये का प्लान है, जिसकी वैलिडिटी क्रमशः 7 दिन और 28 दिन की है. एक बात ध्यान रखने वाली ये है कि यह 49 रुपये वाला पैक सिर्फ कुछ सर्कल्स के लिए लागू है, इसलिए अगर आपको ऐप में यह ऑफर नहीं दिखता तो समझें की यह ऑफर आपके लिए नहीं है.
एयरटेल से जुड़ी दूसरी खबर के बारे में बात करें तो यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भारती एयरटेल -एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा अपने बैंक ग्राहकों और सिम कार्ड के आधार से जुड़े e-KYC वेरिफिकेशन पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है.
UIDAI ने ये कार्रवाई भारती एयरटेल पर आधार ई-केवाईसी बेस्ड सिम वेरिफिकेशन प्रक्रिया के कथित दुरुपयोग के आरोपों के चलते की है. आरोप है कि एयरटेल ने अपने अपने ग्राहकों की ‘समुचित सहमति लिए बिना ही उनके बैंक खाते खोल दिए जबकि वे तो अपने सिम का आधार बेस्ड केवाईसी करवाने आते थे. इसके साथ ही UIDAI ने इन आरोपों पर भी गंभीर आपत्ति जताई है कि कंपनी ने इन पेमेंट बैंक खातों को एलपीजी रसोई गैस सब्सिडी हासिल करने के लिए भी सम्बद्ध किया जा रहा था.