हमने हमेशा अमरुद को फल के तौर पर ही काम में लिया हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी पतिया कितने काम की होती हैं. अमरुद की पतिया बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती हैं. आईये हम आपको बताते हैं किस तरह इसकी पतियों का इस्तेमाल करे.
अमरुद के फल और इसकी पत्तियों में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है।
3 आसान स्टेप्स के जरिए आप घर बैठे बालों को गिरने से रोक सकती हैं।
- एक बर्तन में एक लीटर पानी को कम से कम 20 मिनट उबाल ले, उसमें पत्तियां डाल दे। अब इस घोल का ठंडा होने का इंतजार करें।
- अब इस घोल को आगे भी यूज करने के लिए एक बोतल में रख दे। और आगे भी यूज में लेने के लिए इसे ऐसी जगह रखें जहां टेम्परेचर घर के में सबसे कम हो। यह घोल बालों के रुखापन को कम करके इसे पहले से चमकदार और हेल्दी बनाएंगा।
- अब इस घोल को हथेली पर पूरी तरह फैला दे और बालों की जड़ों पर अच्छी तरह लगा ले। शैम्पू करने से कुछ घंटो पहले तक इसे बालों में लगे रहने दे। वरना आप इसे पूरी रात लगाकर शॉवर कैप लगाकर भी सो सकती है। सुबह हेयर वॉश कर दे।