लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री रामपाल सिंह ने नई दिल्ली पहुँचकर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश के लिए सड़क निर्माण संबंधी प्रस्ताव सौंपे। इनमें सतना-वेला मार्ग, औबेदुल्लागंज-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-69 लम्बाई 12.30 किलोमीटर के प्रथम चरण के कार्य का प्रस्ताव सौंपा। श्री सिंह ने बताया कि रीवा-सीधी मार्ग लम्बाई 23 किलोमीटर की निविदा आमंत्रित की गई है।
श्री रामपाल सिंह ने श्री गडकरी को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों की वार्षिक कार्य-योजना में अनुमोदित राशि 3382 करोड़ में से 2246 करोड़ रुपये लागत के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। मनगवां चाकघाट मार्ग का बी.ओ.टी. पद्धति पर कार्य प्रारंभ होने के कारण और अन्य मार्गों में लागत कम आने के कारण पूर्व स्वीकृत लम्बाई में 44 किलोमीटर बढ़ाने के लिए 260 करोड़ रुपये, 82 किलोमीटर लम्बाई के 2 अतिरिक्त कार्य के लिये 415 करोड़ तथा वन टाइम इम्प्रूवमेंट में 168 किलोमीटर के लिये 279 करोड़ रुपये की राशि जोड़ी जाना है। इसके अलावा, कुल 955 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कार्य बचत में से किये जाएंगे।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर-एदलावाद तथा उज्जैन-झालावाड़ के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किये जायेंगे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से चम्बल एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-12 के भोपाल से ब्यावरा और सतना-पन्ना-बमीठा, इंदौर-धार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-59 के कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। श्री सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा ये सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाये जाएंगे।