आरती सहवाग ने लांच की देल्ही डेयरडेविल्‍स की जर्सी

0

बाजार सज चुका है। मंडी में बिकने के लिए क्रिकेट तैयार है। तैयारी तमाम टीमों की पूरी है क्योंकि यह आईपीएल है, जहां हर रन पर होती है पैसे की बरसात।आज रंगारंग उद्घाटन की तैयारी है तो कल सहवाग की टीम का मुकाबला उनके दोस्त गौतम गंभीर के नाइट राइडर्स से है। आमतौर पर मीडिया से दूर रहने वाली सहवाग की पत्नी भी आईपीएल के चकाचौंध से खुद को अलग नहीं रख सकीं।आर… आरती सहवाग ने लांच की देल्ही डेयरडेविल्‍स की जर्सी

बाजार सज चुका है। मंडी में बिकने के लिए क्रिकेट तैयार है। तैयारी तमाम टीमों की पूरी है क्योंकि यह आईपीएल है, जहां हर रन पर होती है पैसे की बरसात।आज रंगारंग उद्घाटन की तैयारी है तो कल सहवाग की टीम का मुकाबला उनके दोस्त गौतम गंभीर के नाइट राइडर्स से है। आमतौर पर मीडिया से दूर रहने वाली सहवाग की पत्नी भी आईपीएल के चकाचौंध से खुद को अलग नहीं रख सकीं।आरती सहवाग बाकायदा दिल्ली डेयर डेविल्स टीम की जर्सी की लाउंचिंग में शरीक हुई। आरती ने यह भी बताया कि वो किस तरह से अपने पति को सपोर्ट करती हैं। आईपीएल का खुमार फराह खान पर भी खूब चढ़ा है। फराह आईपीएल के प्रोमो में अपने डांस स्टेप को लेकर पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं।