प्रेक्षक निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करवायें। आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री आर. परशुराम ने यह बात जनवरी में प्रस्तावित नगरीय निकायों के प्रेक्षकों की बैठक में कही। जनवरी में 24 नगरीय निकायों में निर्वाचन प्रस्तावित है।

श्री परशुराम ने कहा कि कार्य क्षेत्र में जाने के पहले आयोग द्वारा जारी निर्देशों की किताबों को जरूर पढ़ें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोई भी घटना हो तो तुरन्त उसकी सूचना आयोग को दें।

आयोग की सचिव श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि आयोग द्वारा कई नवाचार किये गए हैं। आईटी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन सबका उपयोग करके निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से संपन्न करवायें।

प्रेक्षक श्री डी.पी. तिवारी से प्रेक्षकों के दायित्वों और श्री मोती सिंह ने कानून व्यवस्था के बारे में बताया। उप सचिव श्री दीपक सक्सेना और श्री गिरीश शर्मा ने विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी।