मौजूदा दौर में विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। वे लगातार कई बढिय़ा पारी खेलकर नित नए कीर्तिमान स्थापित करने में लगे हुए हैं। हर कोई कोहली की प्रतिस्पर्धा स्टीवन स्मिथ, जोए रूट व केन विलियमसन से करता है।

हालांकि भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज व चयनकर्ता संदीप पाटिल की नजर में रोहित शर्मा उनसे बेहतर बल्लेबाज हैं। वैसे पाटिल ने यह बात सीमित ओवरों के क्रिकेट (वनटे, टी20) के लिए कही है।

पाटिल ने कहा कि कोहली के फैंस को शायद यह बात रास नहीं आए लेकिन मेरा मानना है कि अभी रोहित सीमित ओवरों के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। कोहली बेशक तीनों फॉर्मेट में अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन वे लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में रोहित से काफी पीछे हैं।

मुझे भरोसा है कि कोहली ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत रन बनाएंगे लेकिन जब वनडे व टी20 सीरीज की बात की जाएगी, तो आप कोहली से ज्यादा रोहित पर भरोसा रखेंगे। उल्लेखनीय है कि कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ शादी के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज से ब्रेक लिया था। ऐसे में रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। रोहित ने वनडे में दोहरा और टी20 में शतक ठोका।