राष्ट्रीय रायफल का एक जवान मिला गंभीर हालत में हेवानो ने निकाली दोनों आँखे

0

जम्मू के अखनूर में चौकीचोरा इलाके से एक सनसीखेज घटना की जानकारी सामने आई है | यहाँ स्थित एक नाले से गंभीर रूप से जख्मी हालत में एक जवान मिला है. उसका नाम राकेश कुमार दत्त है. उसकी दोनों आंखें किसी ने निकाल ली है.

 पुलिस के मुताबिक राकेश दत्त किश्तवाड़ में राष्ट्रीय रायफल में तैनात था. राकेश छुट्टी पर गया था और 31 मार्च को सीमावर्ती जिले राजौरी के लाम लखोता से लौटा था.

डॉक्टरों के मुताबिक जवान की हालत बेहद गंभीर है और वो बोलने की स्थिति में नहीं है. इसलिए फिलहाल ये पता नहीं चल पा रहा है कि उसकी ये हालत किसने की है.

समाचार चेनल आज तक से साभार