ओबामा ने दी सहमती, खुलेंगे दिमाग के राज

0

हम खरबों मील दूर ग्रह के बारे में ज़्यादा जानते हैं लेकिन इसे मुमकिन बनाने वाले अपने दिमाग के बारे में कहीं कम। बहुत जल्द यह बदल सकता है।राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 10 करोड़ डॉलर के ब्रैन मैपिंग प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है। प्रोजेक्ट के तहत वैज्ञानिक दिमाग के काम करने के तरीकों पर रिसर्च करेंगे। भारतीय मूल की आरती प्रभाकर को प्रोजेक्ट का डायरेक्टर ब… ओबामा ने दी सहमती, खुलेंगे दिमाग के राजहम खरबों मील दूर ग्रह के बारे में ज़्यादा जानते हैं लेकिन इसे मुमकिन बनाने वाले अपने दिमाग के बारे में कहीं कम। बहुत जल्द यह बदल सकता है।राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 10 करोड़ डॉलर के ब्रैन मैपिंग प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है। प्रोजेक्ट के तहत वैज्ञानिक दिमाग के काम करने के तरीकों पर रिसर्च करेंगे। भारतीय मूल की आरती प्रभाकर को प्रोजेक्ट का डायरेक्टर बनाया गया है।कई सालों तक चलने वाली इस रिसर्च से मिर्गी, पैरालिसिस और ALZEIMER’S DISEASE जैसी बीमारियों का इलाज खोजने में मदद मिलेगी। ओबामा का कहना है कि वो अमेरिकी नौकरियों को भारत या चीन में जाते नहीं देखना चाहते इसलिए ये प्रोजेक्ट ज़रुरी था।