अब आशिकी-2 के सॉन्‍ग तुम ही हो की धूम…

0

फिल्‍म आशिकी(1990) एक म्‍यूजिकल हिट साबित हुई थी, उस जमाने में इस फिल्‍म के हर गाने ने धूम मचाई थी। अब डायरेक्‍टर मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्‍म आशिकी-2 का सॉन्‍ग ‘तुम ही हो…’ यू ट्यूब पर छाया हुआ है। पिछले दस दिनों में इस सॉन्‍ग को 18 लाख 52 हजार 947 हिट्स मिल चुके हैं।आशिकी में राहुल राय और अनु कपूर लीड रोल में थे, वहीं आशिकी-2 में आदित्‍य रॉय कप… अब आशिकी-2 के सॉन्‍ग तुम ही हो की धूम...

फिल्‍म आशिकी(1990) एक म्‍यूजिकल हिट साबित हुई थी, उस जमाने में इस फिल्‍म के हर गाने ने धूम मचाई थी। अब डायरेक्‍टर मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्‍म आशिकी-2 का सॉन्‍ग ‘तुम ही हो…’ यू ट्यूब पर छाया हुआ है। पिछले दस दिनों में इस सॉन्‍ग को 18 लाख 52 हजार 947 हिट्स मिल चुके हैं।आशिकी में राहुल राय और अनु कपूर लीड रोल में थे, वहीं आशिकी-2 में आदित्‍य रॉय कपूर और श्रद्ध कपूर लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्‍म के रोमांटिक सॉन्‍ग ‘तुम ही हो…’ को भी आदित्‍य और श्रद्धा पर ही शूट किया गया है। यू ट्यूब के अलावा भी इस सॉन्‍ग दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब एक्‍सचेंज किया जा रहा है।बता दें कि इस सॉन्‍ग को अपनी आवाज अर्जित सिंह ने दी है और मिथुन ने इसे कंपोज किया है। इस सॉन्‍ग के बोल के साथ-साथ म्‍यूजिक भी बहुत प्‍यार है, इसलिए इसकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस सॉन्‍ग को 23 मार्च को रिलीज किया गया था।ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म आशिकी के ज्‍यादातर गानों को अपनी आवाज कुमार सानू और अनुराधा पोडवाल ने दी थी।फिल्‍म आशिरी-2 साल 1990 में रिलीज हुई महेश भट्ट की म्‍यूजिकल हिट फिल्‍म आशिकी का रीमेक है। सूत्रों की मानें तो आशिकी-2 भी एक म्‍यूजिक फिल्‍म है, जिसे मोहित सूरी डायरेक्‍ट कर रहे हैं।