चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम से मौजूदा आईपीएल सत्र में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है और उन्होंने कहा कि उनके पास आलराउंड टीम है जिसमें कुछ शानदार खिलाड़ी शामिल हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स का साजो सामान जारी करने के मौके पर धोनी ने गुरूवार को कहा, हमने अभी तक पांच सत्र मैं काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे बल्लेबाजों ने टीम की स…
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम से मौजूदा आईपीएल सत्र में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है और उन्होंने कहा कि उनके पास आलराउंड टीम है जिसमें कुछ शानदार खिलाड़ी शामिल हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स का साजो सामान जारी करने के मौके पर धोनी ने गुरूवार को कहा, हमने अभी तक पांच सत्र मैं काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे बल्लेबाजों ने टीम की सफलता में योगदान दिया है।धोनी ने कहा, हमारे पास ऐसे क्रिकेटर हैं जो सभी पहलुओं में माहिर हैं इसलिये हमारे पास काफी अच्छे खिलाडि़यों का समूह है। एस बद्रीनाथ जैसा भी खिलाड़ी हमारे पास है जो बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। इसलिये यह अच्छी लाइनअप है।गौरतलब है चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब तक पांच सत्र में दो बार खिताब जीत चुकी है और एक बार उप विजेता रही है। टीम इस सत्र में अपने अभियान की शुरूआत मुंबई के खिलाफ छह अप्रैल को घरेलू मुकाबले से करेगी।धोनी ने कहा कि उनकी टीम में कुछ भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली टीम में मौजूद थे जो उनके लिये फायदेमंद साबित होगा।बकौल धोनी, हमारी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बाद सीधे यहां खेलेंगे। फार्म में चल रहे क्रिकेटरों का टीम में होना अच्छा है।उन्होंने आगे कहा, आपको दिमाग में यह भी रखना होगा कि टेस्ट क्रिकेट आईपीएल से बिलकुल अलग है। लेकिन खिलाडि़यों की फार्म मनोबल बढ़ायेगी।यह पूछने पर कि क्या वे भारतीय टीम के साथी खिलाडि़यों को प्रभावशाली खिलाड़ी मानते हैं, धोनी ने कहा, ऐसा नहीं है कि हम विदेशी खिलाडि़यों पर इतने निर्भर नहीं होते हैं। हमें लगता है कि एल्बी मोर्कल टीम में मध्यक्रम में कुछ बड़े शाट लगा सकते हैं। लेकिन स्थानीय खिलाडि़यांे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।