भले ही आप को लगता हो कि अगर कोई सालों तक अपने नाखून ना काटे, तो वो बढ़ जायेंगे और बहुत गंदे लगेंगे। इसके बावजूद हम आप को एक ऐसी लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जो ऐसा ना तो सोचती है ना ही उसने ऐसा होने दिया है। इसने पिछले 3 सालों से अपने नाखून नहीं काटे हैं। खाना खाने से लेकर लिखना पढ़ाना सभी वो इन्हीं बढ़े हुये नाखूनों से करती हैं। हम बात कर रहे हैं जर्मनी की रहने वाली 16 साल की सिमोन टेलर की जिन्हें अपने नाखूनो से बहुत प्यार है।
नाखून बढ़ाने का जुनून
सिमोन टेलर का जुनून है अपने नाखून बढाना। वो मोबाइल से लेकर लैपटाप चलाने तक सभी काम बढ़े हुए नाखूनों के साथ ही करती हैं। इसी जुनून के चलते उन्होंने पिछले तीन साल से अपने नाखून नहीं काटे हैं। नतीजतन उनके नाखून छह इंच लंबे हो गए। सिमोन को अपने नाखूनों से इतना प्यार है कि रोज उनकी देखभाल में घंटों लगाती हैं।
तकलीफ बर्दाश्त नाखून काटना नहीं
इन नाखूनों की वजह से कॉलेज में नोट्स लिखते वक्त सिमोन के हाथों में बहुत दर्द होता है, लेकिन इसके बावजूद वे नाखूनों की लंबाई और बढ़ाना चाहती हैं। वे नेल आर्ट बना कर अपने नाखूनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालती हैं। यहां लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। वे लंबे नाखूनों की कई प्रतियोगिताएं भी जीत चुकी हैं। सीमोन के तीन साल में छह इंच लंबे किए गए नाखून नेलआर्ट के साथ सभी को खूब भाते हैं।