इमालवा – रतलाम | रतलाम की तरक्की की गाथा में सात अप्रेल 2013 का रविवार स्वर्णिम प्रष्ट पर दर्ज हो गया है | रतलाम और रतलाम के विकास की द्रष्टि से यह सबसे शानदार और उल्लेखनीय उपलब्धि से भरा दिन रहा है | कई महत्वपूर्ण सौगाते मिलने से इस दिन के साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेता हिम्मत कोठारी का नाम भी रतलाम के लोगो के जेहन पर सदैव के लिए अंकित हो गया है | भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के जबरदस्त आग्रह पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम की जनता की वर्षो की मुराद ” मेडिकल कालेज ” को शासन स्तर पर खोले जाने की घोषणा करके शहरवासियो में नई ऊर्जा भर दी है |
रतलाम में प्रदेश सरकार के बजट से मेडिकल कालेज खोला जाएगा | इस खबर को जैसे ही पंख लगे रतलाम के जन-जन के मन में ख़ुशी का आवेग उमड़ पड़ा है | हिम्मत कोठारी जैसे तपोनिष्ठ नेता के नेतृत्व में उठाई गई इस मांग के साथ रतलाम के ओद्योगिक क्षेत्र को (c) स श्रेणी का दर्जा आगे के पाच वर्षो तक और जारी रखने , रतलाम में नमकीन कलस्टर को विकसित करने और शहर की सडको और स्थानीय व्यवस्थाओं के लिए 19 करोड़ रुपये देने मांग को तत्काल मंजूर करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रतलाम वासियों का मन मोह लिया है |
मुख्यमंत्री ने न सिर्फ रतलाम शहर के लिए अपितु जिले की तमाम नगर पंचायतो और स्थानीय निकायों को भी सौगाते देकर रतलाम के प्रति अपनी सह्रदयता को जिस तरह दर्शाया है उसने आम लोगो के मन में प्रदेश सरकार के प्रति भरोसा बड़ा दिया है |
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैसे ही मेडिकल कालेज को प्रदेश शासन के माध्यम से खोले जाने की घोषणा की वैसे ही उपस्थित जनसमुदाय ख़ुशी से झूम उठा था | शहर के गली मोहल्लो और चौराहों पर इस बारे में चर्चा का दौर प्रारंभ हो गया है | लोगो का मानना है की रतलाम की उन्नति की दिशा में मेडिकल कालेज और ओद्योगिक स श्रेणी को बढाया जाना मील का पत्थर बन जाएगा |
राजनैतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भले ही इसमें राजनीति देख रहे है, लेकिन आम शहरवासी इस घोषणा से अभिभूत है | लोगो को शिवराज सिंह चौहान और हिम्मत कोठारी पर भरोसा है | इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने की कार्रवाही भी शुरू हो चुकी है | स्थानीय भाजपा संगठन इन घोषणाओ का श्रेय लेकर ढोल – नगाड़े बजा रहा है | आतिशबाजी के साथ मिठाइयां बांटी जा रही है | कूल मिलाकर रतलाम का आम शहरी उल्लासित है और उम्मीद करता है की तरक्की के सफ़र की शुरुआत हुई है – जो मंजिल तक जरूर पहुचेगी |
आग्रहों – पूर्वाग्रहों को छोड़कर भाजपा नेता इसी तरह शहर हित के काम करते रहे ,……………..तथास्तु………. …आमीन |. .राजेश मूणत