आईपीएल यानि इंडियन पैसा लीग यह बात आप कई बार सुन चुके हैं। आप यह भी जानते हैं कि आईपीएल में खिलाड़ियों पर होती है जम कर पैसों की बरसात लेकिन रंगीन क्रिकेट में हो रही इस धन वर्षा में जम कर भीग रहा है इससे जुडा हर हिस्सेदार।पांचों उंग्लियां घी में और सिर कढ़ाई में। जब आईपीएल-6 में हुए पैसे की बरासत के बारे में आप सुनेंगे तो यही कह उठेंगे। आईपीएल-6 मे… आईपीएल यानि इंडियन पैसा लीग यह बात आप कई बार सुन चुके हैं। आप यह भी जानते हैं कि आईपीएल में खिलाड़ियों पर होती है जम कर पैसों की बरसात लेकिन रंगीन क्रिकेट में हो रही इस धन वर्षा में जम कर भीग रहा है इससे जुडा हर हिस्सेदार।पांचों उंग्लियां घी में और सिर कढ़ाई में। जब आईपीएल-6 में हुए पैसे की बरासत के बारे में आप सुनेंगे तो यही कह उठेंगे। आईपीएल-6 में इस बार होने जा रही है 1500 करोड़ की धन वर्षा जो पिछले पांच सीज़न से कहीं ज्यादा है अब आप सोच रहे होंगे कि इन 15 सौ करोड़ में किसके हिस्से कितना माल आया है तो इसका भी जवाब है हमारे पास।टीम मालिकों की चांदीआईपीएल सीज़न 6 में इस बार जुडे हैं कुल छोटे बडे 100 ब्रॉड्स आउट। जिसमें सबसे ज्यादा माल हाथ लगा है टीम मालिकों के हाथ। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम में खिलाड़ियों की जर्सी से लेकर, हैलमेट, ट्राउज़र कैप यहां तक नेटस में पहनने वाली जर्सी पर भी लगे हैं छोटी बड़ी कंपनियों के लोगो। एक अनुमान के मुताबिक हर खिलाडी की जर्सी पर सजे हैं लगभग 10 अलग-अलग कंपिनयों के लोगो जिसके जरिए अब तक टीमें कमा चुकी हैं लगभग 75 करोड़ रुपये।ब्रॉडकास्टर की बल्ले बल्लेसीजन-6 की धन वर्षा में सबसे ज्यादा मलाई काट रहा है ऑफिशियल ब्रॉडकास्चर मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिम्टिड़ जिनके लिए पिछले साल 7 ब्रॉड्स के साथ 700 करोड़ की डील इस बार बढ़कर 11 ब्रॉड्स के साथ 900 करोड़ हो गयी है। एड रेट के मामले में आईपीएल सीज़न 6 ने इस बार सलमान खान के बिग बॉस अलग 6 और अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को भी पीछे छोड दिया है। आईपीएल में 10 सैकेंड के स्लॉट के लिए 5.5 लाख रूपए फीस रखी गयी है। जिसमें 80 फीसदी स्लॉट बिक चुके हैं और एलिमिनेटर और फाइनल जैसे बडे मुकाबलों में ये रोट दोगुणे होने की संभावना है।बीसीसीआई हुआ मालामाल5 सीज़न तक आईपीएल के मेन स्पॉसर रहे डीएलएफ ग्रुप से हर साल 40 करोड़ रूपए के करार किया गया था। वहीं इस बार आईपीएल का नए मेन स्पॉसर पेप्सीके साथ लगभग 80 करोड़ रूपए में 5 साल का करार किया गया है। जो डीएलएफ के करार से लगभग दोगुना है। कुल मिलाकर आईपीएल का सीजन-6 किसी और मायने में अलग छे हो ना हो लेकिन आईपीएल के हर हिस्सेदार के लिए बेहद अलग जरूर है।